गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली लौटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वे पिछले चार-पांच दिनों से यूपी में डटे हुए हैं। आज उन्नाव, मुरादाबाद, अलीगढ़ में तीन रैली और लखनऊ में बैठक करने के बाद वो अयोध्या जा रहे हैं। कल सारा दिन अयोध्या में रहेंगे। अभी चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन जिस तरह एक-एक दिन में वो तीन-तीन रैलियां कर रहे हैं, वो बताता है कि बीजेपी किसी भी तरह यूपी का किला जीतना चाहती है।