यूपी का मथुरा 2022 के विधानसभा चुनाव का हॉट स्पॉट बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मुहिम छेड़ दी गई है। योगी ने मथुरा के 20 चक्कर लगाए। ये मुहावरा नहीं है। यह तथ्य है। यह बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है।
योगी को मथुरा से उतारने का मकसद कुछ और है, भगवान ने नहीं लिखवाया है वह पत्र
- राजनीति
- |
- |
- 3 Jan, 2022
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की बीजेपी की रणनीति किसी खास मकसद के लिए है। इस रिपोर्ट से जानिए कि क्या है वो रणनीति, बीजेपी क्यों चाहती है कि योगी मथुरा से लड़ें।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा आज शाम लखनऊ में दो बैठकें करने वाले हैं। बहुत मुमकिन है कि इसमें यह फैसला ले लिया जाए। पहली बैठक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय और दूसरी बैठक शाम को योगी के घर पर रखी गई है।