loader

कर्नाटक का नाटकः ‘रंगमंच’ के बाहर भी कम नाटक नहीं!

कर्नाटक के मौजूदा सियासी नाटक में बहुत जल्द दृश्य-परिवर्तन होना लाजिमी है और संभवतः अगले सप्ताह के शुरू में ही नया परिदृश्य उभरता दिखाई दे! लेकिन बीते पाँच-सात दिनों के दरम्यान बैंगलुरू, मुंबई, गोवा और दिल्ली में जो कुछ घटित हुआ, वह हमारे शासन-तंत्र, संवैधानिक व्यवस्था और विधायिका की दृष्टि से बहुत चिंताजनक है। बैंगलुरू के इस्तीफ़ा-कांड का ‘रंगमंच’ अचानक मुंबई स्थानांतरित हुआ। वहाँ तरह-तरह के नजारे देखने को मिले। बैंगलुरू से मुंबई आकर अपने नाराज साथी-विधायकों से मिलने की कोशिश कर रहे कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी. शिवकुमार को मुबंई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा के साथ कुछ समय के लिए मुंबई पुलिस ने ‘हिरासत’ में ले लिया। उसी होटल में कमरा ‘बुक’ कराने के बावजूद डी. शिवकुमार को होटल में घुसने नहीं दिया गया। मुंबई पुलिस को इसमें क़ानून-व्यवस्था का संकट नजर आया। फिर पुलिस ने कुछ समय बाद शिवकुमार को एयरपोर्ट लाकर बैंगलुरू के लिए रवाना होने को बाध्य किया। उधर, होटल के बाहर बीजेपी के युवा कार्यकर्ता नारे लगाते देखे गए - ‘कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या नहीं चलेगी!’
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच दावा किया कि ‘कर्नाटक में जो कुछ चल रहा है, उसमें बीजेपी या केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है।’
उधर, कर्नाटक के सदन से इस्तीफ़ा देकर अपनी ही सरकार गिराने पर आमादा कांग्रेस और जनता दल (एस) के ‘बाग़ी विधायकों’ को बैंगलुरू एयरपोर्ट पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के एक ख़ास सहयोगी की देखरेख में विमान की तरफ़ जाते देखा गया। वे तसवीरें स्थानीय चैनलों पर भी दिखीं। विधायकों की मुंबई यात्रा से लेकर होटल में रहने के प्रबंध की जिम्मेदारी कुछ खास लोगों की थी, जो न कांग्रेस के थे और न जद(एस) के! मुंबई में उन विधायकों की कुशल-क्षेम पूछने या बिना किसी दिक़्क़त के बग़ैर होटल में आने वाले लोगों में सिर्फ़ बीजेपी के नेता थे। यह सब बिल्कुल साफ़-साफ़ दिखता रहा पर रक्षा मंत्री और अन्य बीजेपी नेता बार-बार दावा करते रहे कि इस मामले में बीजेपी का कोई हाथ नहीं है। उनके मुताबिक़, यह सब राहुल गाँधी के इस्तीफे़ की वजह से हो रहा होगा! कांग्रेस और जद(एस) के नेता बैंगलुरू में सदन की संख्या का हिसाब लगाते रहे। सबकी निगाहें विधानसभाध्यक्ष के.आर. रमेशकुमार पर टिकी रहीं।
ताज़ा ख़बरें

न्यायपालिका और विधायिका विवाद!

इसी बीच 11 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने कथित बाग़ी विधायकों की तरफ़ से दायर एक याचिका की सुनवाई के बाद फ़ैसला सुनाया कि आज यानी 11 जुलाई का दिन बीतने से पहले कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष याचिकाकर्ता विधायकों के इस्तीफ़े पर फ़ैसला लें। इस पर विधानसभाध्यक्ष के.आर. रमेशकुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को उन्हें ऐसा आदेश देने का अधिकार नहीं है।न्यायालय में 10 विधायकों की तरफ़ से भारत के पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने याचिका के पक्ष में दलीलें पेश की थीं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने फ़ैसला सुनाया। कुछ ही देर बाद विधानसभाध्यक्ष रमेश कुमार की तरफ़ से भी याचिका दायर की गई कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय को उन्हें इस तरह का आदेश देने का अधिकार नहीं है।
याचिका में तमाम दलीलें दर्ज थीं। लेकिन पीठ ने उस वक्त उक्त याचिका पर विचार नहीं किया और कहा कि इस बारे में एक फ़ैसला सुनाया जा चुका है। इस पर अब शुक्रवार को सुनवाई की जायेगी। लंबे समय तक संसदीय मामलों को ‘कवर’ कर चुके एक पत्रकार के नाते सर्वोच्च न्यायालय के 11 जुलाई के फ़ैसले पर मुझे भी हैरत हुई थी। 

फ़ैसले में किया संशोधन

आख़िर न्यायपालिका की तरफ़ से इस तरह का आदेश विधायिका को कैसे दिया जा सकता है, जिसमें विधायिका को कहा जा रहा हो कि अमुक समय तक आप को इस विषय पर फ़ैसला करना होगा! संविधान के सम्बद्ध अनुच्छेदों और न्यायपालिका-विधायिका के रिश्तों की पारंपरिक व्यवस्था या संतुलन, दोनों दृष्टियों से उक्त फ़ैसले में मुझे जल्दबाज़ी दिख रही थी। मेरा आकलन सही साबित हुआ, जब माननीय न्यायाधीशों की पीठ ने अगले दिन अपने उक्त फ़ैसले में स्वयं ही संशोधन किया और 16 जुलाई तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया। इस मामले में स्पीकर की तरफ़ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की बातों को सुनने के बाद पीठ ने एक तरह से अपने पूर्व के फ़ैसले में संशोधन किया। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की तरफ़ से उक्त याचिका पर दलील देने के क्रम में एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने संविधान की 10वीं अनुसूची की रोशनी में कई प्रक्रियागत सवाल उठाए। शुक्रवार को जिरह के दौरान अनुच्छेद 32 की रोशनी में यह सवाल भी उठा कि विधायक जिस तरह सीधे सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लाये हैं, क्या वह संवैधानिक तौर पर उचित प्रक्रिया है!
सियासत से और ख़बरें
बहरहाल, मुख्य न्यायाधीश सहित तीन माननीय न्यायाधीशों की पीठ ने शुक्रवार को एक संतुलित फ़ैसला सुनाते हुए अपने पूर्व फ़ैसले में एक तरह से संशोधन किया। न्यायपालिका और विधायिका के संतुलित संवैधानिक रिश्तों के लिहाज से भी यही सुसंगत नजरिया है। अतीत में कई कटु प्रसंग भी सामने आए हैं इसलिए न्यायपालिका और विधायिका के शीर्ष निकायों को उस तरह के प्रसंगों की पुनरावृत्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

बहुमत-परीक्षण हुआ तो क्या होगा?

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बहुमत परीक्षण के संभावित प्रस्ताव के मद्देनजर अब कर्नाटक के सियासी-नाटक में एक नया दृश्य सामने आयेगा। देखना होगा, बहुमत-परीक्षण का दिन अगर तय हो जाता है और वह सोमवार या मंगलवार होता है तो उस दिन इस्तीफ़ा देने का ऐलान करने वाले विधायक सदन में मौजूद होते हैं या नहीं? अगर वे उस वक्त सदन में आते हैं तो उनकी भूमिका क्या होगी? वे पार्टी ह्विप का पालन करेंगे या उल्लंघन? क्या न्यायालय बहुमत-पुरीक्षण से पहले विधायकों के इस्तीफ़े पर फ़ैसला लेने का विधानसभाध्यक्ष को निर्देश दे सकता है?
देखने की बात यह भी है कि विधानसभाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट से किसी अगले निर्देश का इंतजार करते हैं या 10 या इससे अधिक विधायकों की सदन-सदस्यता की ‘योग्यता-अयोग्यता’ या उनके इस्तीफ़े पर पहले ही फ़ैसला करते हैं? कर्नाटक और देश के हित में तो यही होगा कि न्यायपालिका और विधायिका में किसी तरह के टकराव की नौबत नहीं पैदा हो! 
कर्नाटक में गठबंधन सरकार का पतन और नई बीजेपी सरकार का गठन अगर न्यायपालिका और विधायिका में टकराव की स्थिति के बीच होता है तो यह किसी के लिए बहुत अच्छी स्थिति नहीं होगी!

घोर-सामंती समाज और लोकतंत्र आज़माने की विडंबना!

क़ानून और विधानमंडलीय पेचीदगियों से अलग राजनीति की तसवीर बहुत साफ़ है। गोवा में किसी की सरकार नहीं गिरनी है और न किसी अन्य दल की सरकार बननी है। पर वहाँ भी बीजेपी ने कांग्रेस के 15 में 10 विधायकों को पटा लिया और बाक़ायदा अपने विधायक दल का हिस्सा बना लिया। क़ानून की नज़र से क्या यह दल-बदल पूरी तरह वैध है? 1985 में जब पहली बार दल-बदल रोकने के लिए विधायी कदम उठाए गए, क्या तब से आज के बीच तमाम संशोधनों के बावजूद उक्त विधेयक की कमजोरियाँ फिर से सामने आ रही हैं? 

संबंधित ख़बरें
पिछले दिनों तेलंगाना में भी कांग्रेस के 16 में 12 विधायकों ने सदन की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया और सत्ताधारी टीआरएस में शामिल हो गए। मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में दल-बदल के अलग-अलग रूप कई मौक़ों पर दिखे हैं। कुछ राज्यों में तो दल-बदल की बड़ी भौंड़ी पुनरावृत्ति हुई है। पर विधायिका या न्यायपालिका की तरफ़ से इस समस्या से निपटने के ठोस क़दम नहीं उठाए जा सके। क्या यह परिदृश्य हमारे समाज में लोकतंत्र की वास्तविक स्थिति का परिचायक नहीं है?
क्या हमारे जन-प्रतिनिधियों के लिए जन-प्रतिबद्धता और राजनीतिक वैचारिकी की प्रतिबद्धता के कोई मायने नहीं रह गए हैं?
यूरोप के ज़्यादातर प्रौढ़ लोकतांत्रिक समाजों में ऐसी स्थिति नहीं पैदा होती! वहाँ तो हमारे यहाँ जैसा कड़ा दल-बदल विधेयक भी नहीं है। फिर क़ानून के बावजूद हमारे जनप्रतिनिधि जनता से किये अपने वायदों और विचारधारा के प्रति अपनी कथित वचनबद्धता को आए दिन बेमतलब क्यों बनाते रहते हैं? क्या इस प्रवृत्ति ने हमारे चुनावों की महत्ता और जनादेश की गरिमा को लगभग मटियामेट नहीं किया है? कई राज्यों में तो यह भी देखा गया कि चुनाव किसी अन्य गठबंधन ने लड़ा और बाद में गठबंधन को तोड़कर उसके किसी घटक ने अपने कथित मुख्य प्रतिद्वन्द्वी दल से ही हाथ मिला लिया! इस तरह जनादेश का ही अपहरण हो गया! कुछ साल पहले बिहार में ऐसा ही देखा गया। ऐसी तमाम घटनाओं और विकृतियों की जड़ में हमारी संवैधानिक कमजोरी नहीं, हमारी सामाजिक-राजनीतिक विकृति है! हम एक घोर-सामंती और निजी स्वार्थ-आधारित समाज में लोकतंत्र को आजमा रहे हैं!
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
उर्मिेलेश
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सियासत से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें