यूपी में आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हैं। तमाम जिलों में जिला चुनाव अधिकारी केस दर्ज करवा रहे हैं और नोटिस दे रहे हैं। लेकिन बुलंदशहर में आचार संहिता तोड़ने का जो मामला सामने आया है, उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी के जहरीले साम्प्रदायिक चुनाव अभियान का पता चलता है।
उफ, इतनी नफरत...बीजेपी को 'छोटा पजामा- कुर्ता लंबा' पोस्टर हटाने का आदेश, आचार संहिता तोड़ने का आरोप
- राजनीति
- |
- |
- 20 Jan, 2022
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने समुदाय विशेष से नफरत प्रदर्शित करते हुए चुनावी पोस्टर जारी किया। चुनाव अधिकारी ने इसे आचार संहिता उल्लंघन का मामला माना है। पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया है। जानिए पूरी कहानी।

बुलंदशहर में जगह-जगह और सोशल मीडिया पर एक पोस्टर नजर आया, जिसमें लिखा है - छोटा पजामा (पायजामा), कुर्ता लंबा, चाहिए शांति या फिर दंगा। इस पोस्टर पर पीएम मोदी, सीएम योगी के अलावा अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं व प्रत्याशी के फोटो हैं। इसमें निवेदक के रूप में आनंद चौधरी प्रचार प्रमुख का नाम दिया गया है। यहां से प्रदीप चौधरी बीजेपी प्रत्याशी है।