कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का इंस्टाग्राम एकाउंट केंद्र सरकार ने हैक करा दिया है।


दरअसल, प्रियंका से पत्रकारों ने फ़ोन टैपिंग पर सवाल पूछा था। इस पर प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा - फ़ोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट हैक किए जा रहे हैं।

प्रियंका के बेटा रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा इंस्टाग्राम पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। लेकिन दोनों ही राजनीति के संबंध में कुछ भी नहीं डालते हैं।

दोनों के एकाउंट प्राइवेट कैटेगरी में हैं।