कर्नाटक के उड्डुपी शहर में लड़कियों के हिजाब का मसला अभी सुलझा नहीं है। यहां पर दिसंबर से ही इस मुद्दे पर हिजाब वाली छात्राएं आंदोलन कर रही हैं। उन्होंने हिजाब पर बैन लगाए जाने के खिलाफ क्लासेज (कक्षाओं) का बहिष्कार कर रखा है।


कल यानी मंगलवार को हिजाब पहन कर छह छात्राओं ने क्लास में जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कॉलेज में घुसने से रोक दिया गया।

सोमवार को, उडुपी के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर गर्ल्स ने विरोध करने वाली छात्राओं को हिजाब के साथ आने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज पर पुलिस भी तैनात करा रखी थी।