प्रधानमंत्री मोदी ने आज मेरठ में खेल के जरिए खेल कर दिया। मोदी ने यहां हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रस्तावित यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। यह एक सामान्य कार्यक्रम नहीं था। मोदी और .सीएम योगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेल को जुमलों में बदला। मोदी ने पुशअप भी लगाए। खेल से जुड़े इस आयोजन में सिर्फ जुमलों का खेल था और धरातल पर भविष्य में बनने वाली यूनिवर्सिटी की मात्र आधारशिला।