प्रधानमंत्री मोदी ने आज मेरठ में खेल के जरिए खेल कर दिया। मोदी ने यहां हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रस्तावित यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। यह एक सामान्य कार्यक्रम नहीं था। मोदी और .सीएम योगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेल को जुमलों में बदला। मोदी ने पुशअप भी लगाए। खेल से जुड़े इस आयोजन में सिर्फ जुमलों का खेल था और धरातल पर भविष्य में बनने वाली यूनिवर्सिटी की मात्र आधारशिला।
मेरठ में जुमलों का खेल, जमीन पर सिर्फ यूनिवर्सिटी की आधारशिला!
- राजनीति
- |
- |
- 2 Jan, 2022
यूपी के युवा मतदाताओं पर फोकस इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खास अंदाज में जुमलों के जरिए उन्हें आकर्षित करने की कोशिश की। कार्यक्रम में खिलाड़ी भी बुलाए गए थे। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए युवा वोटरों को ही संदेश दिया गया है। और क्या हुआ, जानिए इस रिपोर्ट में।

दरअसल, बीजेपी का ध्यान युवा मतदाताओं पर है। इस बार ओलंपिक में ज्यादा मेडल मिलने से गांवों में खेल को लेकर युवकों की जागरुकता बहुत बढ़ गई है। बीजेपी ने इस कार्यक्रम को अपने कार्यकर्ताओं से मिली फीडबैक के आधार पर तरतीब दिया था।