महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण को लेकर बीजेपी सक्रिय हो
गई है। पूर्व मंत्री उसके समर्थन में बयान दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के तमाम
बीजेपी नेताओं ने उसे रिहा करने का अभियान छेड़ दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस
ने गिरफ्तार कालीचरण पर देशद्रोह की धारा भी लगा दी है।
गोडसेवादी कालीचरण के समर्थन में खुलकर आई बीजेपी, बापू से नफरत का नया स्तर
- राजनीति
- |
- |
- 30 Dec, 2021
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से नफरत का खुला प्रदर्शन करने वाले कथित बाबा कालीचरण के समर्थन में बीजेपी नेता खुलकर आ गए हैं। गांधी से नफरत का यह स्तर बीजेपी ने इससे पहले कभी नहीं दिखाया था। एमपी और छत्तीसगढ़ के नेता खुलकर गोडसेवादी कालीचरण का समर्थन कर रहे हैं।

बीजेपी
नेता गांधी जी के हत्यारे गोडसे के पक्ष में प्रत्यक्ष तौर पर कभी खड़े
नहीं हुए। आरएसएस भी गोडसे के समर्थन में प्रत्यक्ष रूप से नहीं उतरता।
प्रधानमंत्री भारत से लेकर विदेशों तक में गांधी जी के कसीदे पढ़ते हैं
लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीजेपी खुलकर एक ऐसे शख्स का समर्थन कर
रही है, जिसने महात्मा गांधी को सार्वजनिक रूप से गाली दी और हत्यारे
गोडसे को मंच से प्रणाम किया।