यूपी चुनाव में
विकास के एजेंडे पर अब कोई पार्टी चुनाव लड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही।
यूपी चुनाव में हर तरह का ध्रुवीकरण अब सबसे बड़ा हथियार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 20 Dec, 2021

यूपी चुनाव में ध्रुवीकरण नई चीज नहीं है। लेकिन 2017 में यूपी विधानसभा और 2019 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह उम्मीद थी कि इस बार शायद विकास के मुद्दे पर कम से कम बीजेपी चुनाव लड़ेगी। लेकिन सारा माहौल धार्मिक और जातीय ध्रुवीकरण की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इस खेल में सारे राजनीतिक दल शामिल हैं।
चुनाव में कैसे
ध्रुवीकरण कराया जाता है, यूपी उसका बेहतरीन उदाहरण बनता जा रहा
हैं।
ध्रुवीकरण की यह
कोशिश सिर्फ़ बीजेपी में ही नहीं, हर पार्टी में हो रही है। लेकिन बीजेपी
ज़्यादा आक्रामक है।
इसमें सिर्फ मजहब
ही नहीं जाति आधार पर भी ध्रुवीकरण शामिल है।