यूपी की निषाद पार्टी रोजाना नया पैंतरा बदल रही है। अब उसने बीजेपी से विधानसभा में 24 सीटें मांगी हैं। हाल ही में निषाद पार्टी और बीजेपी का गठबंधन हुआ है।
निषाद पार्टी ने बीजेपी से 24 सीटें मांग कर दबाव और बढ़ाया, क्या बचेगा गठबंधन ?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने बीजेपी से 24 सीटें मांगी हैं।
इससे पहले यह पार्टी बीजेपी को आरक्षण के मुद्दे पर दबाव में ले चुकी है, जिसकी वजह से योगी सरकार को केंद्र को पत्र लिखना पड़ा।
निषाद पार्टी के इस राजनीतिक बयान के अर्थ बहुत गहरे हैं।

निषाद पार्टी ने अब बीजेपी को
पूरी तरह दबाव में ले लिया है। पहले उसने निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग
की और अब दो दर्जन सीटों की मांग रख दी है।
राजनीतिक
विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी से गठबंधन को लेकर निषाद पार्टी बहुत
गहरी राजनीति कर रही है। आने वाले दिनों तस्वीर और साफ हो जाएगी।