सबरीमला का अयप्पा मंदिर देश का अकेला मंदिर नहीं है, जहां महिलाओं को नहीं घुसने दिया जाता है। बड़े ऐसे कई मंदिर हैं, जहां ऐसा होता है। कुछ मंदिर ऐसे हैं जहां माहवारी के दौरान उन्हें मंदिर के अंदर नहीं जाने को कहा जाता है। कुछ ऐसे भी हैं, जहां माहवारी उम्र की महिलाओं को कभी भी मंदिर में नहीं जाने दिया जाता है।

पटबउसी सत्र मंदिर