सबरीमला का अयप्पा मंदिर देश का अकेला मंदिर नहीं है, जहां महिलाओं को नहीं घुसने दिया जाता है। बड़े ऐसे कई मंदिर हैं, जहां ऐसा होता है। कुछ मंदिर ऐसे हैं जहां माहवारी के दौरान उन्हें मंदिर के अंदर नहीं जाने को कहा जाता है। कुछ ऐसे भी हैं, जहां माहवारी उम्र की महिलाओं को कभी भी मंदिर में नहीं जाने दिया जाता है।
सबरीमला अकेला मंदिर नहीं जहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है
- देश
- |
- |
- 6 Mar, 2021

केरल के सबरमला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर वह अकेला मंदिर नहीं, जहाँ महिलाओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। ऐसे और कई मंदिर हैं। हर मंदिर के पीछे कोई न कोई मिथक है, कोई न कोई कहानी है, जिस आधार पर महिलाओं को प्रवेश से रोका गया है। लेकिन क्या उसके पीछे पुरुषवादी मानसिकता नहीं है जो महिलाओं को कमतर आँकता है?