सबरीमला विवाद ने महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के मुद्दे को केंद्र में ला दिया। देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां स्त्रियों को अंदर नहीं जाने दिया जाता है। ये तमाम मामले लैंगिक भेदभाव से जुड़ हुए ही हैं।
सबरीमला मंदिर में महिलाओं को अंदर इसलिए नहीं जाने दिया जाता है कि भगवान अयप्पा स्वयं अविवाहित हैं, या मंदिर को माहवारी से 'अपिवत्र' होने से बचाने की कोशिश है?