अब आप इलाहाबाद में कुंभ के दौरान गंगा के तट पर 5-स्टार होटल का आनंद ले सकते हैं। यहां आपको एलईडी टेलिविज़न, वाई-फ़ाई, वॉटर स्पोर्ट्स, योग, साइकल वगैरह की सुविधाएँ मिलेंगी। प्रवचन, प्रार्थना, सोफ़ा, लज़ीज़ शाकाहारी भोजन तो उपलब्ध होंगे ही। लेकिन इसके लिए आपको रोज़ाना 35,000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह कई सवाल भी खड़े कर रही है। तीर्थ के नाम पर मौज-मस्ती और सैर-सपाटा या शांति से ईश्वर की आराधना, यह सवाल पूछा जाना लाज़िमी है।
कुंभ में जाएँगे, डुबकी लगाएँगे, ऐश करेंगे... 5-स्टार!
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
कुंभ के दौरान 5-स्टार होटल की सुविधाएँ और रोज़ का किराया हज़ारों रुपए में। यानी तीर्थ और लग्ज़री साथ-साथ।
