केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, लाल डायरी में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के अरबों के घोटालों का काला चिट्ठा लिखा हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उस डायरी से डर लग रहा है। अगर मुख्यमंत्री गहलोत में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो उन्हें लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए।