loader

ग़रीबों को आधे दाम- 500 रुपये में देंगे एलपीजी सिलेंडर: गहलोत

अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार ने ग़रीबों को राहत देने वाली बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले और उज्ज्वला योजना में नामांकित लोगों के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार की उज्ज्वला योजना की तीखी आलोचना की।

गहलोत ने कहा, 'मैं अगले महीने बजट के लिए तैयारी कर रहा हूँ... अभी, मैं केवल एक ही बात कहना चाहता हूँ। उज्ज्वला योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को एलपीजी कनेक्शन दिए... लेकिन सिलेंडर खाली रहता है, क्योंकि दरें अब 400 रुपये से 1,040 रुपये के बीच हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों के लिए साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।

गहलोत भारत जोड़ा यात्रा के तहत सोमवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा में सभा के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम एक कैटेगरी बना रहे हैं, अगले महीने हम बजट पेश करेंगे और इस योजना के तहत सिलेंडर अप्रैल से मिलने लगेंगे।

गहलोत ने जिस उज्ज्वला योजना को लेकर बीजेपी की आलोचना की, उसको लेकर सवाल उठते रहे हैं। विपक्ष यह सवाल उठाता रहा है कि गरीबों को सिर्फ़ सिलेंडर बांटने से क्या होगा, यदि गैस सिलेंडर की क़ीमतें बेहद ज़्यादा होंगी। जब तब ऐसी रिपोर्टें आती रही हैं कि बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया।

ताज़ा ख़बरें
सरकार की तरफ़ से संसद में पेश किए गए एक आँकड़ों से भी यही जानकारी सामने आई थी। अगस्त महीने में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया था कि उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के जवाब में मंत्री ने कहा था कि 7.67 करोड़ लाभाथिर्यों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया।
राज्यमंत्री ने बताया था कि वर्ष 2017-18 के बीच 46 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया था जबकि एक बार रिफिल कराने वालों का आँकड़ा 1.19 करोड़ था।

उनके अनुसार, 2018-19 के दौरान 1.24 करोड़, 2019-20 के दौरान 1.41 करोड़, 2020-21 के दौरान 10 लाख और 2021-22 के दौरान 92 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर नहीं भरवाया था। बीजेपी हर चुनाव में उज्ज्वला योजना को अपनी उपलब्धि बताती रही है।

बहरहाल, इसी बीच गहलोत ने सिलेंडर को आधे दाम पर ग़रीबों को देने की घोषणा की है। राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रही है। बता दें कि राज्य में सत्ता को लेकर कांग्रेस के अंदर ही खींचतान चलती रही है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी मांग की जाती रही है और समझा जाता है कि इस वजह से कांग्रेस के सामने मुश्किलें भी आती रही हैं।

राजस्थान से और ख़बरें

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में पहुँचने से ठीक पहले इस महीने की शुरुआत में गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच एक ताजा मनमुटाव पैदा हो गया था। ऐसा इसलिए हुआ था कि गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया था कि पायलट ने गद्दारी की है और उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पायलट की कोशिश सरकार गिराने की थी और इसमें अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अशोक गहलोत के इस बयान पर प्रतिक्रिया में पायलट ने एएनआई से कहा था कि गहलोत का वह बयान पूरी तरह से गैर ज़रूरी है। हालाँकि बाद में मामला सुलझने का दावा किया गया और दोनों नेता एक मंच पर भी दिखे। लेकिन राजस्थान कांग्रेस में दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव के कयास लगातार लगाए जाते रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें