शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी सीएम अशोक गहलोत राजनीति कर रहे हैं। गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना भी नहीं चाहती थी। हत्यारों को एनआईए ने पकड़ा था और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। उन्होंने सभा में आरोप लगाया कि जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए अशोक गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय तक नहीं है।