चीन के संबंध अब भारत विरोधी खालिस्तानियों से भी कायम हो गए हैं। अमेरिका में बैठकर खालिस्तान के लिए 'रेफरेंडम-2020' की मुहिम चलाने वाले सिख़्स फ़ॉर जस्टिस (एसएफ़जे) के कानूनी सलाहकार और इस संगठन के संयोजक कहे जाने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू की चीन से बढ़ती नजदीकियों के सुबूत मिलने के बाद पंजाब में 18 जून को पन्नू के ख़िलाफ़ देशद्रोह का नया मुक़दमा दर्ज किया गया है।