यूपी चुनाव 2022 के लिए तमाम राजनीतिक दलों का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। इस दौरान सभी राजनीतिक दल घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं लेकिन मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ऐसे ही चुनाव प्रचार अभियान को रोड शो बताकर केस दर्ज किया गया है।


हालांकि इसी तरह के रोड शो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले चरण के प्रचार अभियान के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में किया। भीड़ बढ़ने के कारण अमित शाह का रोड शो रोक दिया गया लेकिन पुलिस ने कभी कोई केस दर्ज नहीं किया। अमरोहा में तो बीएसपी प्रत्याशी के प्रचार अभियान के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसी तरह कई जगह समाजवादी पार्टी और रालोद की रैलियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए।