मतगणना के शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हैं। रुझानों में गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरती हुई दिख रही है जबकि मणिपुर में भी बीजेपी सबसे आगे है। पांचों राज्यों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इन चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा शामिल हैं। तमाम एग्जिट पोल आने के बाद चुनाव नतीजों को लेकर कयासबाजियों का दौर तेज हो गया है। आइए, इन पांचों राज्यों को लेकर थोड़ा-बहुत समझते हैं कि एग्जिट पोल आने के बाद यहां किस तरह के सियासी हालात बन रहे हैं।
मतगणना LIVE: रुझानों में यूपी में बीजेपी, पंजाब में आप की बढ़त
- राजनीति
- |
- |
- 9 Mar, 2022
चुनावी घमासान के बाद वक्त अब नतीजों का है। देखना होगा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में कौन सा राजनीतिक दल सरकार बनाता है। पढ़िए चुनावी रुझान पर लाइव अपडेट।

सबसे पहले बात करते हैं सबसे बड़े चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश की। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं और यहां के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ।
चुनाव प्रचार के दौरान भी और एग्जिट पोल के नतीजों से भी साफ है कि राज्य में बीजेपी गठबंधन और सपा गठबंधन की सीधी टक्कर है। जबकि कांग्रेस और बीएसपी कुछ खास करने में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान भी और एग्जिट पोल के नतीजों से भी साफ है कि राज्य में बीजेपी गठबंधन और सपा गठबंधन की सीधी टक्कर है। जबकि कांग्रेस और बीएसपी कुछ खास करने में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं।