जनता दल (यूनाइटेड) की उत्तर प्रदेश इकाई ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के पटना आवास पर मुलाकात की और उनसे देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल की सीट फूलपुर से अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। नेहरू ने 1952 से 1964 में अपनी मृत्यु तक तीन बार चुनाव लड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह ने भी 1971 के चुनावों में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।