सीट बँटवारे पर इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट-बंटवारे समझौते की संभावना और कम हो गई है। टीएमसी ने संकेत दिया है कि वह कांग्रेस की पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति से मुलाकात नहीं करेगी। यह समिति ही सीट बँटवारे के लिए इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत कर रही है। इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि राज्यों में सीट समायोजन पर काम कर एक ही उम्मीदवार उतारा जाएगा। लेकिन लगता है कि गठबंधन में इस मामले में मुश्किलें कम नहीं होती हुई दिख रही हैं।
कांग्रेस की सीट शेयरिंग वाली समिति से क्यों नहीं मिलना चाहती टीएमसी?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
क्या इंडिया गठबंधन में सीट बँटवारा होना मुश्किल है? लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जहाँ आक्रामक अभियान में जुटी है, वहीं सीट बँटवारे के लिए टीएमसी कांग्रेस के साथ बात करने को भी राजी क्यों नहीं?

टीएमसी लंबे समय से सीट बँटवारे को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किए हुए है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दिसंबर महीने में ही कह दिया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में टीएमसी भाजपा के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में किसी भी पार्टी के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करने से इनकार कर दिया था। ममता ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन पूरे देश में भाजपा का मुकाबला करेगा जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी इस लड़ाई का नेतृत्व करेगी। हालाँकि उनके इस रुख के बाद भी सीटों पर बातचीत होने की ख़बरें आती रहीं।