सीट बँटवारे पर इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट-बंटवारे समझौते की संभावना और कम हो गई है। टीएमसी ने संकेत दिया है कि वह कांग्रेस की पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति से मुलाकात नहीं करेगी। यह समिति ही सीट बँटवारे के लिए इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत कर रही है। इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि राज्यों में सीट समायोजन पर काम कर एक ही उम्मीदवार उतारा जाएगा। लेकिन लगता है कि गठबंधन में इस मामले में मुश्किलें कम नहीं होती हुई दिख रही हैं।