केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच केंद्रीय फंड को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं, लेकिन अब टीएमसी सांसद इस मुद्दे पर सीधे केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में पहुँच गए।
बंगाल को केंद्र फंड नहीं दे रहा? मंत्री के कार्यालय पहुँच गए टीएमसी सांसद
- राजनीति
- |
- 5 Apr, 2023
केंद्र और विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के बीच खींचतान तो लगातार चलती रही है, लेकिन मोदी सरकार और ममता सरकार के बीच तीखी लड़ाई जगजाहिर है। जानिए, अब ममता की टीएमसी ने क्या आरोप लगाया।

अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी सांसद बुधवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के कार्यालय पहुंचे और मनरेगा सहित केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत बकाया राशि जारी करने की मांग की। टीएमसी के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल थे, जिनमें लोकसभा सदस्य महुआ मित्रा और सौगत रे शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार टीएमसी के उन सांसदों ने पश्चिम बंगाल को आवंटित धन को जारी करने की मांग की।