लोकसभा में भाजपा की मर्जी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष बनने जा रहा है। संसद का सत्र सोमवार 24 जून से शुरू हो रहा है। पहले दो दिन सांसदों का शपथग्रहण, राष्ट्रपति का अभिभाषण आदि चलेगा। 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव है। भाजपा के सहयोगियों जेडीयू और टीडीपी से उम्मीद की जा रही थी कि वे स्पीकर पद को लेकर अपनी बात रखेंगे या अपना स्पीकर बनवाना चाहेंगे। लेकिन जेडीयू ने पहले ही भाजपा को हरी झंडी दे दी थी। अब रही सही कसर चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी ने पूरी कर दी है। नायडू ने कहा हमारी मामूली दिलचस्पी भी स्पीकर पद में नहीं है। हमें आंध्र प्रदेश के लिए फंड चाहिए।