नीट-यूजी के कथित पेपर लीक मामले की जाँच अब बिहार से महाराष्ट्र तक पहुँच गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अब तक पेपर लीक के आरोपों को खारिज करता रहा है, लेकिन सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बिहार पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में पेपर लीक की बात कही है। इसमें 'सॉल्वर गैंग' का भी हाथ होने की रिपोर्ट है।