नीट-यूजी के कथित पेपर लीक मामले की जाँच अब बिहार से महाराष्ट्र तक पहुँच गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अब तक पेपर लीक के आरोपों को खारिज करता रहा है, लेकिन सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बिहार पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में पेपर लीक की बात कही है। इसमें 'सॉल्वर गैंग' का भी हाथ होने की रिपोर्ट है।
नीट मामला: जाँच बिहार से तक महाराष्ट्र पहुँची, दो शिक्षक हिरासत में
- देश
- |
- 23 Jun, 2024
नीट-यूजी के कथित पेपर लीक का मामले का दायरा अब और बढ़ गया है? क्या शिक्षा मंत्रालय इसे अब पेपर लीक का मामला मान कोई बड़ा फ़ैसला लेगा?

बिहार में नीट-यूजी पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद जाँच का दायरा महाराष्ट्र तक पहुँच गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के लातूर में इस मामले में दो शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने शनिवार देर रात लातूर से दो शिक्षकों को हिरासत में लिया। उनसे नीट पेपर मामले में पूछताछ की गई।