महाराष्ट्र की सियासत में ये क्या गड़बड़झाला चल रहा है कि शिव सेना उद्धव सरकार में सहयोगी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की तारीफ़ में कसीदे काढ़ रही है। बात पवार की तारीफ़ तक सीमित हो तो कोई बात नहीं लेकिन वह यूपीए अध्यक्ष के लिए पवार के नाम की जोरदार हिमायत कर रही है और इससे राजनीतिक विश्लेषकों के कान खड़े हो गए हैं।