जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अनशन आज शाम 5 बजे खत्म हो गया। कांग्रेस की ओर से सचिन की बगावत पर कोई प्रतिक्रिया इस समाचार के लिखे जाने तक नहीं आई। हालांकि पार्टी की ओर से एआईसीसी राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिया था। समझा जाता है कि कांग्रेस जल्द ही न सिर्फ इस पर प्रतिक्रिया देगी, बल्कि कार्रवाई भी करेगी। सचिन के आज के अनशन की विशेषता यह रही कि राज्य के कोने-कोने से लोग उनके समर्थन में पहुंचे। अनशन खत्म होने के बाद सचिन ने जो कहा, वो नीचे ट्वीट किए गए वीडियो में सुन सकते हैं।