जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अनशन आज शाम 5 बजे खत्म हो गया। कांग्रेस की ओर से सचिन की बगावत पर कोई प्रतिक्रिया इस समाचार के लिखे जाने तक नहीं आई। हालांकि पार्टी की ओर से एआईसीसी राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिया था। समझा जाता है कि कांग्रेस जल्द ही न सिर्फ इस पर प्रतिक्रिया देगी, बल्कि कार्रवाई भी करेगी। सचिन के आज के अनशन की विशेषता यह रही कि राज्य के कोने-कोने से लोग उनके समर्थन में पहुंचे। अनशन खत्म होने के बाद सचिन ने जो कहा, वो नीचे ट्वीट किए गए वीडियो में सुन सकते हैं।
बगावती सचिन पायलट का अनशन खत्म, कांग्रेस खामोश
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
जयपुर में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का उपवास शुरू हो गया है। उन्होंने गहलौत सरकार पर पिछली बीजेपी सरकार के समय घोटालों की जांच नहीं कराने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सचिन के उपवास को पार्टी विरोधी गतिविधि बता चुकी है। अब सभी को कांग्रेस की कार्रवाई का इंतजार है।
