कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर 'सुनियोजित हमला' हो रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे संवाद को रोका जा रहा है वैसे-वैसे 'डीप स्टेट' उन जगहों पर घुसता जा रहा है और यह उन चीजों को तय कर रहा है कि देश में संवाद किस तरह हो। डीप स्टेट का सामान्य अर्थ होता है- सत्ता का ऐसा खुफिया और अनधिकृत नेटवर्क जो अपना एजेंडा चलाने के लिए देश के राजनीतिक नेतृत्व से भी स्वतंत्र काम कर रहा हो।