आंध्र प्रदेश में प्रदर्शनकारियों ने आज अमलापुरम शहर में परिवहन मंत्री पी विश्वरूप के घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को सुरक्षित निकाल लिया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ नव-निर्मित कोनसीमा जिले का नाम बदलकर बी आर आंबेडकर कोनसीमा जिले के रूप में प्रस्तावित करने से ग़ुस्साई थी।