मध्य प्रदेश में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी को अब रैलियों में बुलाने की बजाय पार्टी के कार्यक्रमों में बुला रही है। पीएम मोदी इससे पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। लेकिन सोमवार 25 सितंबर को मोदी जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के "महाकुंभ" में भोपाल आ रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा का दावा है कि भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग 10 लाख पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे। मोदी आगामी विधानसभा चुनावों में "जीत के मंत्र" पर भाषण देंगे। भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में 10,000 किलोमीटर से अधिक की पांच यात्राएं निकालीं। सोमवार की यात्रा पिछले 45 दिनों में राज्य में मोदी की तीसरी यात्रा है। यह साफ है कि एमपी में भी भाजपा मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है। लेकिन एमपी भाजपा में इतनी गुटबाजी हावी है कि राज्य में उसकी स्थिति दिनोंदिन कमजोर हो रही है।
राजनीतिक सरगर्मी का दिनः मोदी, राहुल, अखिलेश आज चुनावी राज्यों में
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
चुनावी राज्य एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी पारा बढ़ने लगा है। सोमवार 25 सितंबर को इन राज्यों में पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी-अपनी पार्टी की डफली बजाने आ रहे हैं। हालांकि हरियाणा में ही थोड़ी गरमी है, जहां देवीलाल खानदान दो गुटों में बंटकर एक दूसरे को ललकार रहा है।
