केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने बहुत सधे हुए तरीके से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया है। योगी ने कल पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा था कि वे (मतदाता) यूपी को बंगाल, केरल में न बदलने दें।




इस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक ट्वीट में उत्तर प्रदेश के सीएम के लिए कहा, "अगर यूपी केरल में बदल जाएगा तो योगी आदित्यनाथ को डर है, यूपी में सबसे अच्छी शिक्षा, शानदार स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक कल्याण, जीवन स्तर ऊंचा उठ जाएगा। समाज में एकता होगी, जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जा सकेगी। यही यूपी के लोग चाहेंगे।” उन्होंने अपने हैंडल से पोस्ट किए गए एक हिंदी ट्वीट में भी यही बात कही।