यूपी में पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी का एक इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उन्होंने यूपी समेत पांच राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है। हालांकि कल मतदान की वजह से आज किसी भी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक है। लेकिन यह इंटरव्यू बीजेपी की रणनीति को भी बताता है।
यह इंटरव्यू बीजेपी आईटी सेल सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर कर रहा है।
पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा - बीजेपी हमेशा लोगों की सेवा में लगी रहती है। सत्ता में रहते हुए, हम 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र के साथ काम करते हैं। मैं सभी राज्यों में बीजेपी की लहर देख रहा हूं। हम भारी बहुमत से जीतेंगे और 5 राज्यों के लोग हमें उनकी सेवा करने का मौका देंगे।
मतदान की पूर्व संध्या पर मोदी का इंटरव्यू, बीजेपी लहर का दावा, राहुल पर हमला, 1 देश 1 चुनाव की वकालत
- राजनीति
- |
- |
- 9 Feb, 2022
प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू यूपी में पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर आया है। बीजेपी सोशल मीडिया पर इसका भारी प्रचार कर रही है।
