एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान सोमवार रात तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 15 मिनट दिए और सरकारी न्यूज एजेंसी पीआईबी ने इसका बाकायदा फोटो भी जारी किया। हालांकि येदियुरप्पा वही वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद से हटाया था और बसवराज बोम्मई को बैठाया था। येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं।