मणिपुर में हिंसा फिर से भड़क रही है। ड्रोन का इस्तेमाल हमलों में किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि जब तक केंद्र यहां हस्तक्षेप नहीं करता और मैतेई और कुकी-ज़ोमी पक्षों में बातचीत शुरू नहीं होती, "शांति" का लौटना मुश्किल है। नागा नेता और भाजपा विधायक दिंगांगलुंग गंगमेई का कहना है कि बातचीत से ही समस्या हल होगी। इस नागा नेता को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मैतेई और कुकी-ज़ोमी से बातचीत करने के लिए नियुक्त किया है।
मणिपुर फिर अशांतः ड्रोन से हमले, क्या अब मैतई-कुकी ज़ोमी समूहों से बात शुरू होगी?
- राजनीति
- |
- |
- 4 Sep, 2024
मणिपुर में हिंसा का नया दौर फिर से शुरू हो गया है। इसी के साथ मणिपुर सरकार और सुरक्षा एजेंसियां कह रही हैं कि 'केंद्र को दोनों समूहों से बातचीत पर जोर देने की जरूरत है।' मणिपुर में अब ड्रोन से हमले हो रहे हैं। यह चिन्ता का विषय बन गया है। हिन्दू मैतेई और कुकी ज़ो आदिवासी लंबे से जातीय हिंसा में उलझे हुए हैं।
