कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा गांधी परिवार पर तंज कसे जाने के बाद उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात को उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया। वे हाथों में 'गेट वेल सून कपिल सिब्बल' की तख्तियाँ लिए हुए थे। उन्होंने उनके घर पर टमाटर फेंके। एक रिपोर्ट के अनुसार सिब्बल की कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'पार्टी छोड़ो', 'होश में आओ' और 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए।