नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को भी क़रीब 10 घंटे तक पूछताछ की और इससे एक दिन पहले सोमवार को भी इतनी ही देर तक पूछताछ की गई थी।
राहुल से ईडी आज लगातार तीसरे दिन करेगी पूछताछ
- राजनीति
- |
- |
- 14 Jun, 2022
ईडी के द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में सोनिया व राहुल को समन के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेकिन क्या वह केंद्र सरकार को इस मामले में घेर पाने में कामयाब होगी?

मंगलवार को पहले सत्र में 4 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ के बाद राहुल गांधी लंच के लिए अपने घर लौटे थे। लंच के बाद वह फिर ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां जांच एजेंसी के अफसर उनसे देर शाम तक पूछताछ करते रहे।