कांग्रेस में एक समय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर तूफ़ान लाने वाले पार्टी के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने अब प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की है। उन्होंने उनकी इसलिए तारीफ़ की कि वह अपनी 'जड़ों को नहीं भूले' हैं और वह ख़ुद को अभी भी 'चायवाला' बुलाते हैं। आज़ाद जम्मू कश्मीर में गुज्जर समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे ग़ुलाम नबी आज़ाद के विदाई समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाल ही में उनकी जमकर तारीफ की थी और वह भावुक भी हो गए थे।
आज़ाद ने मोदी की तारीफ़ कर उनसे सीखने की नसीहत क्यों दी?
- राजनीति
- |
- |
- 28 Feb, 2021
कांग्रेस में एक समय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर तूफ़ान लाने वाले पार्टी के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने प्रधानमंत्री मोदी की तारफ़ी की है। उन्होंने उनकी इसलिए तारीफ़ की कि वह अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और वह ख़ुद को अभी भी 'चायवाला' बुलाते हैं।

आज़ाद और मोदी के बीच एक-दूसरे की तारीफ़ों की रिपोर्टें तब आ रही हैं जब हाल ही में आज़ाद कांग्रेस में विवाद को लेकर चर्चा के केंद्र में रहे थे। वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखने वालों में शामिल रहे थे। उनका नाम तब आया था जब कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी आलाकमान को लिखा पत्र लीक हो गया था। उसके बाद बवाल मचा। इंदिरा से लेकर राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के साथ काम कर चुके आज़ाद ने तब एक न्यूज़ एजेंसी दिए इंटरव्यू में बेलाग होकर कई बातें कही थीं।