पिछले कुछ सालों के दौरान लगातार देखा गया है कि जिस भी राज्य के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश नहीं आता है वहाँ भारतीय जनता पार्टी विधायकों की जोड़तोड़ और खरीद-फरोख्त के ज़रिए अपना बहुमत बनाने की कोशिश करती है। जब ऐसी कोशिश कामयाब हो जाती है तो दरबारी मीडिया उसे बीजेपी का 'मास्टर स्ट्रोक’ बताता है।

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के 'मास्टर स्ट्रोक’ से बचने की तैयारी में कांग्रेस जुटी है, लेकिन क्या वह विधायकों को अपने पाले में बरकरार रख पाएगी?
पांच साल पहले मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के नजदीक पहुंच कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन अपने ज़िम्मेदार केंद्रीय नेताओं की ग़लतियों और लापरवाही के चलते वह सरकार नहीं बना पाई थी। बीजेपी को दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के मुक़ाबले कम सीटें मिली थीं लेकिन उसने अपने 'मास्टर स्ट्रोक’ और राज्यपालों के सक्रिय सहयोग से दोनों राज्यों में सरकार बना ली थी।