पिछले कुछ सालों के दौरान लगातार देखा गया है कि जिस भी राज्य के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश नहीं आता है वहाँ भारतीय जनता पार्टी विधायकों की जोड़तोड़ और खरीद-फरोख्त के ज़रिए अपना बहुमत बनाने की कोशिश करती है। जब ऐसी कोशिश कामयाब हो जाती है तो दरबारी मीडिया उसे बीजेपी का 'मास्टर स्ट्रोक’ बताता है।