उत्तर प्रदेश सहित पाँचों राज्यों से अप्रत्याशित और चौंकाने वाले चुनाव नतीजे आए हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर दबदबा साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी तय है और बाक़ी के तीन राज्यों में भी वह स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है। उधर पंजाब के नतीजे भी बेहद चौंकाने हैं, जहां आम आदमी पार्टी पहली बार प्रचंड और ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। कुल मिलाकर पाँचों राज्यों के नतीजे अपने आप में ऐतिहासिक हैं।