बीएसपी से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को कहा कि अगर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वह भारी मन से संसद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। बिधूड़ी ने गुरुवार शाम को लोकसभा में दानिश के खिलाफ सांप्रदायिक अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। दानिश ने लिखा है- जब मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी का क्या होगा? अली ने कहा, वह पूरी रात सो नहीं सके क्योंकि उन्हें लगा जैसे उनका दिमाग 'फटने' वाला है।
बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो संसद छोड़ने पर विचारः सांसद दानिश अली
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025
बसपा सांसद दानिश अली ने स्पीकर को लिखे अपने पत्र में कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उनके खिलाफ "सबसे गंदे, अपमानजनक अपशब्द" कहे। उन्होंने इसकी जांच संसद की प्रिविलेज कमेटी से कराने की मांग की है। बिधूड़ी के खिलाफ देशभर में प्रतिक्रिया हो रही है।
