बी जे पी की फ़ायर ब्राण्ड नेता उमा भारती ने महिला आरक्षण पर भविष्य की लड़ाई का आग़ाज़ कर दिया है। उमा भारती ने पिछड़े वर्ग की महिलाओं को कोटा नहीं दिए जाने पर निराशा जताई है। उन्होंने तो दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के साथ साथ पिछड़े मुसलमानों के लिए आधी सीटें आरक्षित करने की मांग कर डाली है। उनकी चिंता अकारण नहीं है।पिछड़ों के कई नेता लगातार कहते रहे हैं कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अलग कोटा नहीं होने पर एक बार फिर से लोक सभा और विधान सभाओं में सवर्ण जातियों का दब दबा बढ़ जाएगा।