एक पाकिस्तानी पत्रकार के दावों के बाद बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पलटवार किया है। पूर्व उपराष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि मुझ पर एक के बाद एक कई झूठे आक्षेप लगाए गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा से मिलने या उन्हें आमंत्रित करने से इनकार किया। पाकिस्तानी पत्रकार पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के साथ संबंध होने का संदेह है।
मैंने कभी भी पाक पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया: हामिद अंसारी
- राजनीति
- |
- |
- 13 Jul, 2022
बीजेपी ने आज फिर से तब पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला किया जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपनी भारत यात्रा से जुड़ी घटनाओं का ज़िक्र किया। जानिए हामिद अंसारी ने बीजेपी के आरोपों पर क्या जवाब दिया।

बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जिस तरह से 2017 में बीजेपी के निशाने पर आए थे कुछ इसी तरह फिर से वह बुधवार को निशाने पर आ गए। क़रीब पाँच साल पहले अंसारी तब निशाने पर आए थे जब उन्होंने देश के मुसलमानों में असुरक्षा संबंधी बयान दिया था और अब वह इसलिए निशाने पर हैं कि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर उनसे मुलाक़ातों का ज़िक्र किया है। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों पर अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी पत्रकार को 5 बार बुलाकर गोपनीय सूचनाएँ दीं जिसका आईएसआई ने इस्तेमाल किया।
बीजेपी ने यह हमला तब किया है जब पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा ने दावा किया है कि पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने उन्हें 2005-2011 के बीच पांच बार भारत आमंत्रित किया था।