एक पाकिस्तानी पत्रकार के दावों के बाद बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पलटवार किया है। पूर्व उपराष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि मुझ पर एक के बाद एक कई झूठे आक्षेप लगाए गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा से मिलने या उन्हें आमंत्रित करने से इनकार किया। पाकिस्तानी पत्रकार पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के साथ संबंध होने का संदेह है।