केंद्र में जिस दल के नेतृत्व में सरकार चल रही हो, 16 राज्यों में जिस दल की अपने दम पर सरकार  हो, उस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर ज्योतिषीय सलाह के आधार पर लोकसभा चुनाव जीतने की उम्मीद रखता हो तो आप क्या कहेंगे? जी हाँ, बात हो रही है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की। ख़बरों के मुताबिक़, अमित शाह ने बीजेपी ऑफ़िस में अपने बैठने की जगह बदल ली है। शाह ने एक ज्योतिषी की सलाह पर यह फ़ैसला लिया है। ख़बरों के मुताबिक़, ज्योतिषी ने अमित शाह को सलाह दी थी कि लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के मद्देनज़र उन्हें ऑफ़िस के पाँचवें फ़्लोर पर नहीं बैठना चाहिए।