राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य यूपी में उपचुनाव के नतीजे लोकसभा में पार्टियों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं लाएंगे, लेकिन 2024 के आम चुनावों के नजरिए से सपा का अपने ही गढ़ में डूबना खास है। रामपुर और आजमगढ़ में हार दरअसल, अखिलेश की अपरिपक्वता, नादानियों और कमजोरियों की हार है। अखिलेश ही नहीं तमाम राजनीतिक दलों के नेता अगर सोचते हैं कि ट्वीट करके चुनावी लड़ाई जीत जाएंगे तो अभी भारतीय नेताओं को ट्वीट के जरिए ओपिनियन बनाने में कई दशक लगेंगे।