प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मामल्लपुरम (महाबलिपुरम) के तट पर कूड़ा उठाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल ने भारत और चीन देशों के बीच के तमाम मुद्दों को मुख्यधारा में आने से जैसे रोक दिया हो। ख़बरों में चीनी राष्ट्रपति का मेन्यू, कश्मीर, प्रधानमंत्री की लुंगी और उनका टूरिस्ट गाइड बनना सब रहा। लज़ीज़ लाब्स्टर और बिरयानी खिलाने के बीच यह बात देशवासियों को नहीं बतायी गयी कि चीन कैसे भारत के गले में फंदा डालने में लगा है। उसने योजनाबद्ध तरीक़े से भारत के पड़ोसी देशों को ‘अपना’ बना कर भारत को अलग-थलग करने के काम में लगा है।