पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 देश के अन्य राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव से थोड़ा अलग हटकर है। यहाँ बंगाल की संस्कृति और बंगाली अस्मिता भी प्रमुख चुनावी मुद्दा बनते हैं। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस लगातार वहाँ की संस्कृति की बात कर रही है। तृणमूल कांग्रेस खुद को बंगाल की संस्कृति का ध्वजवाहक बताते हुए चुनाव मैदान में है। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के कई नेता लेखकों, कलाकारों और फिल्म अभिनेताओं के संपर्क में हैं। उधर बीजेपी के नेता भी 'सोनार बांगला' नारा उछाल कर बंगाल की खोई हुई अस्मिता को वापस लाने की बात करते हुए बुद्धिजीवियों के संपर्क में हैं।