क्या तीरथ सिंह रावत का गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वालों पर कोविड—19 निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता ख़त्म करने वाला तुगलकी आदेश कुंभ मेले को श्रद्धालुओं के लिए 'महामारी का महाकुंभ' साबित कर देगा? उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री रावत, कुंभ के पहले ही शाही स्नान शिवरात्रि पर ख़ुद सारे नियम तोड़ कर कुंभ मेला प्रशासन की महीनों की मेहनत पर पानी फेर चुके हैं।
मुख्यमंत्री की ढील कुंभ को न बना दे 'महामारी का महाकुंभ'!
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वालों पर कोविड—19 निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता ख़त्म करने वाला आदेश क्या कुंभ मेले को श्रद्धालुओं के लिए 'महामारी का महाकुंभ' साबित कर देगा?
प्रशासन ने पिछले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सदारत में शाही स्नान के दिन मेले में वीआईपी व्यक्तियों की शिरकत पर रोक लगाई थी मगर तीरथ सिंह 10 मार्च को पदभार संभालने के अगले ही दिन शाही स्नान में हरकी पैड़ी जा पहुँचे। साथ ही उन्होंने कुंभ में महामारी संबंधी कड़े नियंत्रण भी हटवा दिए। इससे 14 अप्रैल को कुंभ के मुख्य स्नान पर 24 घंटे में ही एक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा गंगा स्नान के अनुमान के मद्देनज़र संक्रमण बेकाबू हो सकता है।