क्या तीरथ सिंह रावत का गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वालों पर कोविड—19 निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता ख़त्म करने वाला तुगलकी आदेश कुंभ मेले को श्रद्धालुओं के लिए 'महामारी का महाकुंभ' साबित कर देगा? उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री रावत, कुंभ के पहले ही शाही स्नान शिवरात्रि पर ख़ुद सारे नियम तोड़ कर कुंभ मेला प्रशासन की महीनों की मेहनत पर पानी फेर चुके हैं।