यदि कूटनीति एक दूसरे तरह का युद्ध है तो युद्ध ग़ैरक़ानूनी तरीके से अरबों कमाने का ज़रिया है। जब कूटनीति नाकाम हो जाती है और देश युद्ध छेड़ देते हैं तो हथियार बेचने वाले, हथियार बनाने वाले और सरकार के साथ लॉबीइंग करने वाले तीसरे लोग अपनी काली ज़रायम दुनिया से बाहर निकलते हैं, युद्ध को नए रंग में रंगते हैं और अपनी तिजोरी भरने के लिए लोगों को मारने वाली मशीनें बेचते हैं। वे अरबों कमाते हैं और बदले में मुसीबत और मृत्यु देते हैं।