युवा की गर्मी और उम्र की अक्लमंदी, ये इतिहास के एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बुजुर्गों के द्वारा घोषित की गई राजनीतिक लड़ाइयाँ युवा ही लड़ते और जीतते हैं। भारतीय गणतंत्र की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस साधारण किस्म के लोगों से भरी पड़ी होने के कारण कई तरह की दिक्क़तों से जूझ रही है और ऐसे में उसे एक ही जगह से ऑक्सीजन मिल सकती है और वह है इंडियन यूथ कांग्रेस।
कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए पुरानी बोतल में युवा शराब
- विचार
- |
- |
- 27 Feb, 2022

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की मौजूदा स्थिति के लिए कौन ज़िम्मेदार है? इसकी मज़बूती क्या है और किस ताक़त के दम पर यह पार्टी पुनर्जीवित हो सकती है?
पार्टी के थके हुए लेकिन ऐसे लोग जो रिटायर नहीं हुए हैं, वे अपने महत्व के पुराने और गिरे हुए आधार को पकड़े हुए हैं, ऐसे में कांग्रेस किसी तरह टिकी हुई है तो इसका एक मात्र कारण है युवा कांग्रेस का जुझारूपन। सत्तर की उम्र पार कर चुके लोग आपस में एक दूसरे पर घात प्रतिघात कर रहे हैं और वह भी ऐसे मामूली विषयों पर जैसे किसी नाराज़ पुराने नेता को बीजेपी सरकार से पद्म पुरस्कार मिलना और पार्टी को लोकतांत्रिक बनाने के लिए गांधी परिवार से नियंत्रित संगठन पर मिसाइल से हमला करना। ये पुरातन हो चुके लोग अपनी महात्वाकांक्षा के ढलते दिनों में इस तरह खोए हुए हैं कि केंद्र सरकार से भिड़ने की बात उनके विचार में ही नहीं है।