युवा की गर्मी और उम्र की अक्लमंदी, ये इतिहास के एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बुजुर्गों के द्वारा घोषित की गई राजनीतिक लड़ाइयाँ युवा ही लड़ते और जीतते हैं। भारतीय गणतंत्र की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस साधारण किस्म के लोगों से भरी पड़ी होने के कारण कई तरह की दिक्क़तों से जूझ रही है और ऐसे में उसे एक ही जगह से ऑक्सीजन  मिल सकती है और वह है इंडियन यूथ कांग्रेस।