मौजूदा राजदूत विक्रम दोरईस्वामी भारतीय समुदायों के बीच एकजुटता बढ़ाने के बजाय अपने सामाजिक कौशल के लिए अधिक जाने जाते हैं। विदेशों में भ्रमण करते रहने वाले भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह दुनिया एक सीप की तरह है और विदेश मंत्रालय रसोइये के मुख्य सहायक की तरह। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके शत्रुओं ने पश्चिम के देशों में तूफ़ान खड़ा कर रखा है। शरारती खालिस्तानी तत्वों ने विश्व समुदाय पर भारत की पकड़ को कमज़ोर करने के लिए उसे निशाना बनाया है। भारत के प्रधानमंत्री विश्व के नेताओं को प्रिय हैं, यह तमाम हवाई अड्डों पर उनके स्वागत में खड़ी प्रवासी भारतीयों की भारी भीड़, टाउनहॉल सभाओं और आम रैलियों से साफ है।