कोरोना वायरस की महाआपदा ने देश की न्यायिक व्यवस्था को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। भले ही अभी इस तरफ़ बहुत कम लोगों का ध्यान गया है लेकिन आने वाले समय में इस क्षेत्र में आपको व्यापक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। क्या कभी किसी ने परिकल्पना भी की थी कि देश की न्यायिक प्रणाली में कोई ऐसा भी समय आ सकता है, जब देश में न्यायिक प्रशासन की व्यवस्था देश के अदालतों के परिसरों में न होकर वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से नियंत्रित होगी।